Merry Christmas: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आज फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का घोषणा कर दिया गया है. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘जॉनी गद्दार’, ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्में बनाई हैं.फैंस काफी समय से इस फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि यह फिल्म पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी. अब यह फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने जा रही है. विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ ने दो पोस्टर लॉन्च किए, एक हिंदी में और दूसरा तमिल में. दोनों ही पोस्टर में कैटरीना और विजय नजर आ रहे हैं और इस पोस्टर ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है.