Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है.इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता ने एक नया मोड़ लिया है. 12 जनवरी को दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हुए कई विवादास्पद पोस्टर जारी किए. यह पोस्टर वार दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के प्रचार अभियान का अहम हिस्सा बन चुका है.
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में केजरीवाल को मुकुट पहने हुए, सूट की जेब में शराब की बोतल और हाथ में शराब का गिलास पकड़े हुए दिखाया गया. यह पोस्टर दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल के इस्तीफे के बाद उनके ऊपर चल रहे विवादास्पद शराब नीति मामले पर एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी करता है.
पोस्टर की पृष्ठभूमि में दिल्ली के प्रमुख मुद्दों जैसे प्रदूषण, यमुना में जहरीला झाग, बाढ़ और शराब-बीयर की दुकानों का चित्रण किया गया था. भाजपा ने इस पोस्टर के जरिए दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम अपना विचार बदल देंगे. ‘आपदा’ शब्द का इस्तेमाल कर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा.
दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार?
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 12, 2025
पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल, अब यही पूर्वांचली समाज 5 फ़रवरी को AAP को अच्छे से सबक़ सिखाएगी ! pic.twitter.com/OGyCXZ7r6Z
इस पर जवाबी हमला करते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी को निशाना बनाया. आप के पोस्टर में बिधूड़ी को फटे हुए पोस्टर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया और कैप्शन में लिखा था कि अपमानजनक पार्टी का अपमानजनक मुख्यमंत्री उम्मीदवार. इस पोस्टर के जरिए आप ने बिधूड़ी की विवादास्पद टिप्पणियों की आलोचना की और उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने पर सवाल उठाए.
दिल्ली को बर्बाद कर दिया इस AAP-दा की टोली ने !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 12, 2025
अब नहीं सहेंगे, बदल की रहेंगे pic.twitter.com/eRH5sMPJ7i
इसके अलावा आप ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला करते हुए एक और पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में अमित शाह को शतरंज खेलते हुए दिखाया गया है. जिसमें कांग्रेस नेताओं संदीप दीक्षित, अजय माकन और अलका लांबा को शतरंज के मोहरे के रूप में दिखाया गया. कैप्शन में लिखा था कि दिल्ली कांग्रेस के नेता चुनावी शतरंज में भाजपा और अमित शाह के हाथों के मोहरे हैं. इससे आप ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली चुनावों में कांग्रेस नेताओं का इस्तेमाल कर रही है.
गाली गलौज पार्टी का गालीबाज CM उम्मीदवार‼️ pic.twitter.com/9NR3XV3ZQ7
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनावी प्रचार का दौर अब तेज़ी से बढ़ गया है और दोनों ही पार्टियां दिल्ली के मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस पोस्टर वार ने भाजपा और आप के बीच की राजनीतिक कड़ी टक्कर को और अधिक उग्र बना दिया है. जिसमें शासन, जवाबदेही और राजनीतिक रणनीतियां प्रमुख मुद्दे बन चुके हैं.