नई दिल्ली: नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी शाखा में शिकायत दी है.
एक बयान के अनुसार, वर्मा ने अपनी शिकायत में विधायक निधिनयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. विधान सभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलए-एलएडी) योजना के तहत इस परियोजना को वित्त पोषित किया गया था.
विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से वर्मा, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में हैं.
उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और अन्य विभागों के अधिकारियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आवंटित राशि में से लगभग 12 करोड़ रुपये का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
वर्मा का दावा है कि परियोजना के तहत लगाए गए कैमरे घटिया गुणवत्ता के हैं, जिनमें से कई काम नहीं कर रहे हैं या अपेक्षित मानकों के अनुरूप नहीं हैं.
उन्होंने प्राधिकारियों से केजरीवाल और दोषी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का भी आग्रह किया.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)