CM रेस के नाम को लेकर प्रवेश वर्मा का बयान, जीत के बाद कही ये बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग तय हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में बहुमत का आंकड़ा पार करते नजर आ रही है. जिसके बाद सीएम के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग तय हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में बहुमत का आंकड़ा पार करते नजर आ रही है. जिसके बाद सीएम के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी के पीएम फेस में एक नाम प्रवेश वर्मा का भी सामने आ रहा है. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुकाबला लड़ा था. 

सीएम की रेस में अपने नाम के सवाल पर जवाब देते हुए प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या उन्हें दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. नतीजों के बाद मीडिया से बात करते हुए वर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और विधायक दल मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे और इसे सभी स्वीकार करेंगे. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के कथित भ्रष्टाचार की जांच के बारे में भी बात की. 

चुनावी वादे होंगे पूरे 

प्रवेश वर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो भी चुनावी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि केजरीवाल और निवर्तमान दिल्ली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और इसे पूरा किया जाएगा.

गृहमंत्री ने दी बधाई 

 बीजेपी को मिलती बहुमत के आंकड़े को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्लीवासियों ने दिखा दिया है कि बार-बार झूठे वादों से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. गंदी यमुना, गंदा पेयजल, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो हो रहे सीवर और हर गली में खुली शराब की दुकानों का जवाब जनता ने अपने वोट से दिया है. 

शाह ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं दिल्ली में इस शानदार जीत के लिए दिन-रात काम करने वाले दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं. 

Tags :