प्रयागराज महाकुंभ: बसंत पंचमी पर दो करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

महाकुंभनगर:  प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे और शाम चार बजे तक करीब दो करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

महाकुंभनगर:  प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे और शाम चार बजे तक करीब दो करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

श्रद्धालुओं ने लिया अमृत स्नान का आनंद

बसंत पंचमी के इस विशेष अवसर पर हर कोई संगम तट पर पहुंचा. यहां नागा साधु-संतों के साथ-साथ आम श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, और चारों ओर ‘हर हर गंगे’ का उद्घोष गूंजता रहा. यह दृश्य महाकुंभ के ऐतिहासिक माहौल को और भी दिव्य बना रहा था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.”

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन

इस बार, पिछले महीने मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, बसंत पंचमी के स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सूचना निदेशक शिशिर के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह साढ़े तीन बजे से ही महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर नजर रखी. उन्होंने बताया कि इस बार अखाड़ों का अमृत स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों ने दोपहर तक स्नान पूरा किया.

भीड़ से बचने के उपाय

कई श्रद्धालुओं ने संगम तट पर भारी भीड़ से बचने के लिए दारागंज और दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया. रायपुर से आई राम प्यारी ने ‘पीटीआई’ से कहा, “संगम तट पर भारी भीड़ के कारण गंगा स्नान करना मुश्किल हो गया था, इसलिए हमने दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाना उचित समझा.”

महाकुंभ के इस पावन अवसर पर, श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया, और यह अवसर उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :