Mallikarjun Kharge: बिहार की राजनीति में अब धीरे-धीरे हलचल शुरू हो गई है. इसी बीच पार्टियों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्हें अवसरवादी बताया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रमुख ने उनपर कुर्सी के लिए पटलने का आरोप लगाया. बक्सर जिले के दलसागर स्टेडियम में आयोजित 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' नामक कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को वोट ना देने की अपील की.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा के बीच अवसरवादी गठबंधन है. जो की बिहार के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. नीतीश कुमार केवल 'कुर्सी' (मुख्यमंत्री पद) के लिए पाला बदलते हैं. उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिलाया है. मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की जनता के लिए घोषित किए गए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के वादे का क्या हुआ? उन्होंने भाजपा सरकार पर 'झूठ की फैक्ट्री' चलाने का आरोप लगाया.
इंडिया महागठबंधन के लिए वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को डरा नहीं सकते है. कांग्रेस प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि वे गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ हैं. वे जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने में विश्वास करते हैं. इसी के साथ बिहार में धीरे-धीरे चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. हालांकि अभी तक चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन साल के अंत तक चुनाव होना है.