बजट सत्र में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ को बताया भारत की भव्यता

PM Modi in Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ की उपलब्धि पर प्रकाश डाला है. उन्होंने महासंगम को भारत की भव्यता बताई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi in Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ की उपलब्धि पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने इस भव्य समागम के सफल आयोजन की तारीफ की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस महा आयोजन पर ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की उन सभी जनता को नमन करता हूं, जिन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ की सफलतापूर्वक आयोजन में अपना पूरा योगदान दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह दृश्य उभरते भारत की भावना को दर्शाता है.

राम मंदिर का भी जिक्र

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की पिछले साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने देखा कि देश अगले हजार सालों के लिए खुद को तैयार करने में जुटा है. इसके बाद महाकुंभ के दौरान यह विचार और भी मजबूत हो गया. देश सामूहिक रूप से एक साथ जुड़े हैं.

प्रयागराज के लोगों का धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की एकता से पुरी दुनिया को हमारी एकजुटता के बारे में पता चला है. इसी के साथ पीएम मोदी ने प्रयागराज के लोगों और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस महा आयोजन को और भी ज्यादा भव्य बनाने में अपना योगदान दिया. 

Tags :