PM Modi in Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ की उपलब्धि पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने इस भव्य समागम के सफल आयोजन की तारीफ की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस महा आयोजन पर ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की उन सभी जनता को नमन करता हूं, जिन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ की सफलतापूर्वक आयोजन में अपना पूरा योगदान दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह दृश्य उभरते भारत की भावना को दर्शाता है.
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की पिछले साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने देखा कि देश अगले हजार सालों के लिए खुद को तैयार करने में जुटा है. इसके बाद महाकुंभ के दौरान यह विचार और भी मजबूत हो गया. देश सामूहिक रूप से एक साथ जुड़े हैं.
#WATCH | लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने महसूस किया था कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इसके ठीक एक साल बाद महाकुंभ के इस आयोजन ने हम सभी के इस विचार को और दृढ़ किया है। देश की… pic.twitter.com/Su7NkGbfLg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की एकता से पुरी दुनिया को हमारी एकजुटता के बारे में पता चला है. इसी के साथ पीएम मोदी ने प्रयागराज के लोगों और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस महा आयोजन को और भी ज्यादा भव्य बनाने में अपना योगदान दिया.