प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में लगाएंगे पवित्र डुबकी, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सुबह 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की विधिवत पूजा करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi at Maha Kumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सुबह 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की विधिवत पूजा करेंगे. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम बताया जा रहा है. यह आयोजन 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से संगम तट पर पुण्य अर्जित करने आएंगे.  

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल दिसंबर 2024 में भी प्रयागराज का दौरा किया था. उस समय उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. जिनका उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कनेक्टिविटी सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करना था.  

जानें क्या है पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी स्वयं गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. जिसके बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे, जिससे आयोजन को विशेष धार्मिक महत्व मिलेगा. पूजा-पाठ के बाद पीएम मोदी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महाकुंभ मेले की भव्यता और भारत की आध्यात्मिक विरासत को दुनिया के सामने पेश करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. उनके आगमन से न केवल आयोजन को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि प्रयागराज को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में भी मजबूती मिलेगी.

सीएम योगी की खास तैयारी

कुंभ मेला हर 12 वर्षों में आयोजित किया जाता है. इस बार 144 साल के बाद खास संयोग के कारण आयोजन को और भी विशाल और भव्य बनाने की तैयारियां की गई हैं. इस खास मौके पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  सरकार ने बेहतर सड़कें, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण, घाटों का सौंदर्यीकरण और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोज एरिया का जायजा लिया था. हालांकि 29 जनवरी के दिन अमृत स्नान के खास मौके पर मची भगदड़ के कारण सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठे हैं.

Tags :