Thursday, June 8, 2023
Homeराष्ट्रीयPUNJAB : पूर्व सीएम बादल की अंतिम अरदास में अमित शाह ने...

PUNJAB : पूर्व सीएम बादल की अंतिम अरदास में अमित शाह ने कहा – भाईचारे का सरदार चला गया


PUNJAB : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की आज अंतिम विदाई हो गई। पैतृक गांव बादल में आयोजित समागम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी बादल की अंतिम अरदास में पहुंचे। अमित शाह ने समागम में पहुंचते ही प्रकाश सिंह बादल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

समागम में अमित शाह ने कहा कि बादल साहब के चले जाने से जो क्षति हुई है उसे भर पाना बेहद मुश्किल है, सिखों ने अपना सिपाही और देश ने भगत खोया है, किसानों ने अपना सच्चा हमदर्द खोया है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि 70 साल के सार्वजनिक जीवन के बाद कोई चला जाए और कोई दुश्मन न हो ऐसा संभव नहीं है लेकिन प्रकाश सिंह बादल उसकी मिसाल हैं। गृह मंत्री ने आगे कहा कि मैं कई बार बादल साहब से मिला, जब भी मिला उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मुश्किल समय में उनसे कई बार सुझाव लिया। दोनों के पार्टी अलग है लेकिन उन्होंने वही सुझाव दिया जो मेरे लिए सही था। इतना पारदर्शिता के साथ कोई महापुरुष ही दे सकता है। मैं अब तक के रिकॉर्ड को देखते हुए कह सकता हूं की नए पंजाब की नींव बादल साहब ने ही रखी है।
अमित शाह ने बादल के काम के बारे में बात करते हुए कहा कि बादल साहब ने हिंदू सिख एकता के लिए अनेक काम किए. जैसे- मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा बनवाया।

ओपी चौटाला हुए भावुक

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला भी प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास में पहुंचे। इस दौरान ओपी चौटाला बादल को याद करके बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बादल ने रोटी, कपड़ा मकान तीनों जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया है। वह किसानों के हित के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहे। यहां तक की इंसाफ के लिए जेल की सजा भी काटी।

कई नेता बादल के अंतिम अरदास में पहुंचे

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम अरदास में कई दिग्गज नेता उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, डेरा ब्यास के मुख्य गुरिंदर ढिल्लों, असम कैबिनेट मिनिस्टर आत्मा बोहरा, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह भी पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular