Punjab: 3 दिवसीय टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट की शुरुआत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया निमंत्रण

Punjab: पंजाब में सोमवार यानि आज से पूर्व 3 दिवसीय टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट की शुरुआत की जा रही है. सीएम भगवंत मान ने समिट में भाग लेने के लिए देश-विदेश के लोगों को निमंत्रण भेजा है. उन्होंने बीते दिन अपने ट्वीटर पर पोस्ट करके बताया कि, मेजबान पंजाब आपका आंखें बिछाकर इंतजार कर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब में सोमवार यानि आज से पूर्व 3 दिवसीय टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट की शुरुआत की जा रही है. सीएम भगवंत मान ने समिट में भाग लेने के लिए देश-विदेश के लोगों को निमंत्रण भेजा है. उन्होंने बीते दिन अपने ट्वीटर पर पोस्ट करके बताया कि, मेजबान पंजाब आपका आंखें बिछाकर इंतजार कर रहा है. वहीं 11- 13 सितंबर तक टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा.

मोहाली में प्रोजेक्ट स्थापित

पंजाब सरकार ने इस प्रथम टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट से राज्य में बड़े निवेश की उम्मीद की है. इसके तहत मोहाली में भी बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित करने का विचार किया जा रहा है. यदपि वंडरला ग्रुप के तरफ से मोहाली में 500 करोड़ रुपए का निवेश करके थीम पार्क और वाटर स्पोर्ट्स स्थापित किया जा सकता है. परन्तु सरकार को प्रथम टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट में प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के इंडस्ट्रियलिस्ट के मौजूद होने का विश्वास है. जबकि दूसरे तरफ वंडरला ग्रुप के अतिरिक्त क्लब महिंद्रा मोहाली के आसपास अच्छे जगहों की तलाश कर रही है. जबकि आने वाले दिनों में मोहाली के अंदर थीम पार्क और वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट सहित विभिन्न कार्यों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पंजाब में पर्यटन क्षेत्र में उन्नति

पंजाब मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि राज्य के प्रथम टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के तहत पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा उन्नति होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं सरकार इंडस्ट्रियलिस्ट को कारोबार में बढ़ावा एवं सुविधाएं देने का दावा कर रही है. यदपि मंत्री अनमोल गगन मान के मुताबिक सरकार ने निवेशक फ्रेंडली पॉलिसी को तैयार किया है. इसके तहत निवेशकों सहित राज्य को भी अधिक लाभ होने वाला है. वहीं सरकार द्वारा पंजाब के पर्यटन स्थानों पर प्रोग्राम आयोजित करने का विचार किया जा रहा है. जिसमें वो ‘रंगला पंजाब’ प्रोग्राम में राज्य की सारी झलक दर्शक देख सकते हैं.