Punjab: आज अमृतसर में  31 वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह, सीएम मान उठाएंगे पंजाब के मुद्दे

Punjab: गृह मंत्री अमित शाह आज अमृतसर पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1.30 बजे वो अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. उसके बाद वो चंडीगढ़ के ताज होटल में पहुंचेंगे. दरअसल आज अमित शाह की अध्यक्षता में 31 वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राज्यों […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: गृह मंत्री अमित शाह आज अमृतसर पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1.30 बजे वो अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. उसके बाद वो चंडीगढ़ के ताज होटल में पहुंचेंगे. दरअसल आज अमित शाह की अध्यक्षता में 31 वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. जो ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी जिससे पड़ोसी राज्यों में द्वेष बढ़ रहा है.

आज अमित शाह की अध्यक्षता में पंजाब के इन मुद्दों पर होगी चर्चा-

आज अमृतसर में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पंजाब के मुद्दे पर चर्चा होगी जिसमें,बॉर्डर पार से हेरोइन की तस्करी, सरहद पर ड्रोन की मूवमेंट, पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दों पर चर्चा, नहर परियोजना और जल बंटवारा, उड़ान योजना के तहत कनेक्टिविटी, रेप मामलों में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट, स्कूल में बच्चों की ड्रॉप आउट दर पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब की राजधानी बनाने की मांग कर सकते हैं. इसके अलावा सीएम मान  पंजाब-हरियाणा के बीच पानी, पंजाब यूनिवर्सिटी की हरियाणा कॉलेजों के साख एफिलिएशन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

 9 साल में हुई  53 बैठक-

आपको बता दें कि, राज्य पुर्गठ अधिनियम 1956 की धारा 15-22 के तहत साल 1995 में पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी. इन  पांचों क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करते हैं. क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य है जिनमें से एक मुख्यमंत्री हर साल बारी बारी से उपाध्यक्ष होते हैं.जून 2014 से लेकर अब तक यानी पिछले 9 सालों में विभिन्न क्षेत्रीय परिषदों की कुल 53 बैठक हुई हैं. इसमें स्थाई समितियों की 29 बैठकें और क्षेत्रीय परिषदों की 24 बैठकें शामिल शामिल हैं.