Punjab: पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई राज्यों में हालात बाढ़ जैसे हो चुके हैं. अलग-अलग राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है. पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश ने जन-जीवन को बाधित कर दिया है.
मान की अधिकारियों के साथ मीटिंग
सरकार अपने स्तर पर लगातार अधिकारियों और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस आपदा से निपटने की प्लानिंग बना रही है. आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों के साथ माटिंग की और व्यवस्थाओँ को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
सीएम मान की जनता से अपील
मुख्यमंत्री मान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे हर हालत में धैर्य बनाकर रखें. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों से मेरी अपील है कि किसी तरह की घबराहट में ना आएं. मैं पंजाब के हर छोटे-बेटे अधिकारियों से और पंजाब के कोने-कोने से पानी की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. कुदरती आफत है, एक होकर इसका सामना करेंगे. सरकार लोगों के साथ है और सभी की हर संभव सहायता की जाएगी।
नदियों के उफान से आफत
पंजाब में एक ओर जहां भारी बारिश का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर पंजाब में सतलुज उफान पर है. सतलुज में बढ़े जल स्तर की वजह से जालन्धर ग्रामीण क्षेत्र के शाहकोट-लोहियां के आसपास 50 निचले और बाढ़ संभावित गांवों को खाली कराने के लिए कहा गया है. भारी बारिश से भाखड़ा डैम पुल से कुछ ही दूरी पर नैना देवी मार्ग पर बने चैक पोस्ट के निकट लैंड स्लाइडिंग से इस मार्ग को अगले निर्देशों तक बंद कर दिया गया. तटीय इलाकों में गोताखोरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इस सप्ताह भी ऐसे ही होगी बारिश
मौसम विभाग ने भी पंजाब वासियों के लिए निराशाजनक खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में इस महीने के दूसरे सप्ताह भी मानसून एक्टिव रहेगा. अनुमान है कि आने वाली 15 जुलाई तक बारिश के चलते हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि कि राज्य में 15 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.