Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक आज छत्तीसगढ़ में रेड शो करने वाले हैं. वहीं आज से राज्य में उनका दो दिवसीय दौरे की शुरूआत हो जाएगी. जबकि रोड शो का कार्यक्रम प्रदेश के कवर्धा व कोटा विधानसभा में रखा गया है. इस दरमियान वह कोटा के प्रत्याशी पंकज जेम्स व कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के समर्थन में जनता से मुलाकात करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर यानि आज सीएम भगवंत सिहं मान व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भानुप्रतापपुर एवं गुंडरदेही पहुंचेंगे. यहां वे भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के साथ गुंडरदेही के प्रत्याशी जशवंत सिन्हा के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगे. इतना ही नहीं इसके बाद वह रायपुर लौट कर शाम के समय रोड शो करने वाले हैं. जबकि ये यात्रा रायपुर के पहाड़ी चौक से निकल कर खालवाड़ा चौक व कबीर चौक होते हुए कर्मा चौक रामनगर तक किया जाएगा. जिसमें हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
वहीं पार्टी के नेताओ का कहना है कि, सीएम भगवंत मान के छत्तीसगढ आने- जाने का सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा.(आप) आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो विकास के कार्य किए हैं. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में भगवंत मान साहब की लोकप्रियता देखने को मिल रही है. बता दें कि सीएम को लेकर उनके चुनावी कार्यक्रम में मौजूद लोग प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भगवंत मान के कार्यक्रम कराने का बुलावा आ रहा है.