Punjab CM: मान ने किया UCC का विरोध , बोले ये विभाजनकारी नीति

Punjab CM: यह देश विभिन्न धर्मों, जातियों और संप्रदायों के रहने वालों का देश है जिसकी अपनी परंपराएं हैं. UCC तभी लाया जाना चाहिए जब पूरा देश सभी चीजों में बराबर हो जाए. यह बातें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहीं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मान ने समान नागरिक संहिता का विरोध किया […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab CM: यह देश विभिन्न धर्मों, जातियों और संप्रदायों के रहने वालों का देश है जिसकी अपनी परंपराएं हैं. UCC तभी लाया जाना चाहिए जब पूरा देश सभी चीजों में बराबर हो जाए. यह बातें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहीं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मान ने समान नागरिक संहिता का विरोध किया है. इसका विरोध करते हुए मान ने कहा आम आदमी पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है और वोट के खातिर वह इस तरह की विभाजनकारी नीतियों पर नहीं चलती.

बता दें एक सप्ताह पहले ही आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने इसका समर्थन किया था. पार्टी की तरफ से इस मसले पर सैद्धांतिक समर्थन के बाद आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अलग स्टैंड ले लिया. इससे आप के अंदर समान नागरिक संहिता के स्टैंड पर दो फाड़ नजर आ रही है.

आज मान ने कहा कि ऐसी चीजें तब आएं जब समाज में समानता आ जाए. हालांकि जब राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने समान नागरिक संहिता पर बयान देते हुए UCC का समर्थन किया था तब इंटरनेट पर इसका काफी विरोध किया गया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी भाजपा का एजेंडा लागू कर रही है.