Punjab Flood: पहाड़ों में वर्षा से उफान, पानी छोड़ा गया पाकिस्तान की तरफ, सीएम भगवंत मान पहुंचे जायजा लेने

Punjab Flood: जम्मू काश्मीर और हिमाचल में बीते दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण पहाड़ों में उफान का माहौल हो गया है. घग्गर और सतलुज का जलस्तर पटियाला के गांवों के अंदर प्रवेश हो गया है. जिसकी वजह से छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग की यदि […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Flood: जम्मू काश्मीर और हिमाचल में बीते दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण पहाड़ों में उफान का माहौल हो गया है. घग्गर और सतलुज का जलस्तर पटियाला के गांवों के अंदर प्रवेश हो गया है. जिसकी वजह से छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग की यदि बात की जाए तो 26 जुलाई तक वर्षा होने के आसार जताए जा रहे हैं. पंजाब के अंदर अभी वर्षा का अलर्ट जारी है.

धुस्सी बांध टूटा

पंजाब में अभी हालात सुधार पर नहीं है. बाढ़ के बिगड़ते हालात चिंता का विषय बना हुआ है. सतलुज में बढ़ती उफान की वजह से फिरोजपुर के हुसैनीवाला से नदी का जल पाकिस्तान की तरफ छोड़ दिया गया है. वहीं आस-पास के इलाकों की फसलें डूब गई. जिल प्रशासन की ओर से लोगों को होशियारी बरतने को कहा गया है. बाढ़ के पानी से इलाके के रहने वाले छात्र यश ठाकुर जिसकी आयु 18 साल थी पानी में डूबने से मौत हो गई. दूसरी तरफ होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ का रहने वाला व्यक्ति जिसकी आयु 51 वर्ष थी. काली बेइ में बह गया. मृतक का नाम मोहिंदरपाल सिंह बताया जा रहा है.

सीएम ने लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिन श्री आंनदपुर साहिब में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. वहां पहुंच कर सीएम ने बढ़ते जलस्तर पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ के हालात को रोकने के लिए सतलुज व स्वां नदियों का हिमाचल प्रदेश शैली के आधार पर तटीकरण करने का काम किया जाएगा.