Punjab News: पंजाब में ग्रामीण विकास फंड (RDF) और और नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) मामले पर सीएम भगवंत मान दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने वाले हैं। इसके लिए पीएमओ से समय मांगा गया है। हालांकि अभी मुलाकात का समय तय नहीं हुआ है। हालांकि पंजाब सरकार अगले हफ्ते केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। ग्रामीण विकास फंड यानी RDF और नेशनल हेल्थ मिशन यानी NHM समेत अलग-अलग मदों में केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के हिस्से का पैसा नहीं दिए जाने के खिलाफ राज्य सरकार अब आरपार की जंग में उतरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इससे पहले ये भी फैसला लिया गया है कि सीएम मान एक बार पीएम मोदी से मुलाकात कर इस विवाद को कोर्ट के बाहर ही सुलझा लेने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि पंजाब सरकार ने विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के हिस्से के बकाया फंड रिलीज नहीं किए जाने के लिए निंदा की थी। इसी प्रस्ताव में ये भी घोषणा की गई थी कि अगर केंद्र सरकार ने राज्य को बकाया फंडों का भुगतान नहीं किया तो राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
पंजाब सरकार को केंद्र से अलग-अलग योजनाओं और मदों के तहत 5800 करोड़ रुपये की बकाया राशि का इंतजार है। इसके लिए सीएम मान के अलावा पंजाब कैबिनेट के मंत्री बार-बार केंद्रीय मंत्रियों से मिलते रहे हैं लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन ही दिए जा रहे हैं लेकिन केंद्र की तरफ से बकाया राशि रिलीज नहीं की जा रही है। पंजाब सरकार की तरफ से इस संबंध में केंद्र को लगातार पत्र भी लिखे जा रहे हैं।