Punjab Education Model: पंजाब सरकार ने छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान, शिक्षा मंत्री ने दी खुशखबरी….

Punjab Education Model: ‘आम आदमी पार्टी’ के एजुकेशन मॉडल के तो दुनिया भर में चर्चे हैं. अब पंजाब में भी भगवंत मान के एजुकेशन मॉडल की चर्चा हो रही है. सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़े बड़े क़दम उठा रही है. पंजाब के शिक्षा मॉडल में बहुत सी ऐसी चीजें शामिल हुईं हैं जिससे […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Education Model: ‘आम आदमी पार्टी’ के एजुकेशन मॉडल के तो दुनिया भर में चर्चे हैं. अब पंजाब में भी भगवंत मान के एजुकेशन मॉडल की चर्चा हो रही है. सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़े बड़े क़दम उठा रही है. पंजाब के शिक्षा मॉडल में बहुत सी ऐसी चीजें शामिल हुईं हैं जिससे बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है. हाल ही में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान किया है.

ड्रेस खरीदने के दिए जाएंगे पैसे

पंजाब सरकार ने स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किये थे, जिसमें बच्चों को किसी भी प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जायेगा. अब उसी कड़ी में पंजाब सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. इसमें कहा गया है कि सरकार स्टूडेंट्स को वर्दी खरीदने के लिए पैसे भी देगी.

हरजोत सिंह बैंस दी जानकारी

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स को गर्मी और सर्दी के मोसम में पहने जाने वाली ड्रेस के सैंपल शेयर किए. इसी के साथ उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस के स्टूडेंट्स को ड्रेस खरीदने के लिए सरकार हर एक छात्र को 4 हजार रुपए देगी.

क्या है ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने पंजाब के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए एक योजना निकाली है. जिसका नाम पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना है. इस योजना के अंतर्गत पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों को टेक्नोलॉजी से बेहतर बनाया जाएगा. बच्चों को प्रोफेशनल कॉर्से के लिए तैयार किया जाएगा.