Punjab News: बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए 71.50 करोड़ और जारी करेगी पंजाब सरकार: जिम्पा

Punjab News: बारिश की वजह से पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति पर राज्य के पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा ने सभी उपायुक्तों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 11 लोगों की मृत्यु की खबर है […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: बारिश की वजह से पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति पर राज्य के पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा ने सभी उपायुक्तों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 11 लोगों की मृत्यु की खबर है लेकिन वह अलग-अलग कारणों से हुई हैं. बचाव कार्य में NDRF, SDRF, सेना की टीमें लगी हैं. फिरोज़पुर में 20 यूनिट सेना काम पर हैं. अब तक करीब 14,000 लोगों को बचाया गया है… मुख्यमंत्री भगवंत मान 71 करोड़ की राशि जारी करेंगे. हमें लगता है कि ऐसी आपदा में केंद्र सरकार अपनी भूमिका निभाएगी और जितना नुकसान हुआ उस आधार पर मदद करेगी उन्होंने बताया कि सभी उपायुक्तों को राहत कार्य के लिए 33.50 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए जल्द ही 71.50 करोड़ रुपये की और राशि जारी करेंगे. जिम्पा ने डिप्टी कमिश्नरों को मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से जारी हिदायतों के बारे में जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों तक राशन और दवाइयां पहुंचाई जाएं ताकि कोई भी इन जरूरी चीजों से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि इस समय व्यक्ति की जान की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके परिवार को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि तुरंत दी जाये.

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि जर्जर मकानों की पहचान कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाये, ताकि किसी की जान न जाये. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें बाढ़ से पीड़ित हर व्यक्ति तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों को हर तरह की सहायता मुहैया कराना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है.

Tags :