Punjab: खालिस्तानी आतंकवादी व सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ लगातार साजिश करते रहता है. कनाडा की जमीन पर वो भारत के लिए कई लोगों को तैयार कर रहा है. फिलहाल कनाडा व खालिस्तान के रिश्तों में तनाव पैदा हो चुका है. जिसके बाद उसने देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर खालिस्तानी आवाज को ऊंचा करने की कोशिश की है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के ISBT (आईएसबीटी) इलाके में आतंकी पन्नू ने फ्लाईओवर की दीवारों के साथ- साथ कुछ स्थानों पर खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन लिखवाया है.
नॉर्थ दिल्ली क्षेत्र के एक सीनियर अफसर का कहना है कि, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से नॉर्थ दिल्ली को जोड़ने वाले एक फ्लाई ओवर पर एंटी इंडिया स्लोगन लिखा पाया गया है. हम एफआईआर दर्ज करके इस पूरे मामले की जांच करेंगे. जिसको लेकर आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी किया था. इससे पूर्व भी पन्नू ने 15 अगस्त के साथ G-20 शिखर सम्मेलन से पहले एंटी इंडिया स्लोगन दिल्ली में लिखवाया था. वहीं इस मामले का खुलासा स्पेशल सेल ने किया था, जबकि इसके आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई थी.
आपको बता दें कि हाल ही में आतंकवादियों द्वारा कनाडा में एक रेफरेंडम का वीडियो जारी किया गया था. जिसमें देखा जा रहा था कि, सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रेफरेंडम करवाया था, जिसमें कुछ लोग शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार जो लोग आए थे, वे आतंकवादी या तो उनके परिवार के थे. वीडियो में स्पष्ट है कि, एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट के मुख्य अपराधी तलविंदर परमार की मां को आतंकवादी अजब सिंह बागरी लेकर पहुंचा था. वह स्वयं इस बम धमाके की साजिश में शामिल था.