Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab: पंजाब के मोहाली में टूरिज्म समिट व ट्रेवल मार्ट में जुटी...

Punjab: पंजाब के मोहाली में टूरिज्म समिट व ट्रेवल मार्ट में जुटी कई हस्तियां

टूरिज्म समिट एवं ट्रेवल मार्ट 11- 13 सितंबर तक चलने वाला है. पर्यटन मंत्री ने पंजाब के निवासियों को इसमे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की गुजारिश की है

Punjab: पंजाब के मोहाली में आज यानि सोमवार को टूरिज्म समिट एवं ट्रेवल मार्ट का भव्य तरीके से आगाज किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा इसका उद्घाटन हुआ. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी देखा गया है. यदपि सरकार के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान का कहना है कि ये समिट 11- 13 सितंबर तक चलने वाला है. जिसका उद्देश्य पर्यटक को बढ़ावा देना है.

लोगों से अपील

समिट के शुरूआती दिन ही उद्घाटन समारोह उपरांत सीएम भगवंत मान ने पर्यटन क्षेत्र अथवा उद्योग पर आधारित ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन भी करने वाले हैं. जबकि दूसरी तरफ पर्यटन मंत्री ने पंजाब के निवासियों से ट्रेवल मार्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की गुजारिश की है. वहीं मंत्री का कहना है कि इस समिट में पर्यटन उद्योग के आधार पर लगभग 600 नामी हस्तियां भाग लेने वाली है. इसके बावजूद फिल्म एवं संगीत की दुनिया की जानी- मानी हस्तियां बड़ी तदाद में शिरकत करने वाली है.

कई खेलों की प्रस्तुती

इस उद्घाटन समारोह में पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के माध्यम से पंजाब के लोक नाच की विरासत, सांस्कृतिक, समृद्धी जैसे भांगड़ा, झूमर, सम्मी नाच, लुड्डी को प्रस्तुत किया जाएगा. इतना ही नहीं डॉक्टर निवेदिता एवं भाई अवतार सिंह के द्वारा संगीत भी पेश किया जाएगा. जिसके बाद अन्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मकसद अमृतसर एज ए वेडिंग डेस्टिनेशन, इको एंड फॉर्म टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म, क्लूनरी टूरिज्म, मीडिया, वेलनेस टूरिज्म, एंटरटेनमेंट टूरिज्म को शामिल करना है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS