Punjab News: आतंकी कदम खांडा की मां और बहन को विदेश जाने पर लगा दी गई है. सरकार के द्वारा इन्हें वीजा देने से इंकार कर दिया गया है. ये दोनों मां-बेटी अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी. आपको बता दें कि इससे पूर्व बहन जसप्रीत कौर ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शव को भारत लाने के लिए अर्जी भी डाली थी. जिसपर अभी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है. बहन के द्वारा UK जाने के लिए वीजा एप्लाई किया गया था. वहीं सरकार ने वीजा देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है.
पुलिस ने जांच से किया इनकार
UK सरकार की तरफ से उठा ये कदम खालिस्तान मूवमेंट को और ज्यादा हवा देने का किया है. सरकार की ये बात समर्थकों के लिए सीधा संदेश है. इससे पूर्व की बात की जाए तो आतंकी खांडा की मौत की जांच करने से पुलिस द्वारा इनकार कर दिया गया था.
15 जून आतंकी खांडा ढेर
दरअसल आतंकी खांडा की मौत 15 जून को लंदन के एक अस्पताल में हुई थी. वहीं इनके मौत की वजह कैंसर पाया गया था. कुछ लोगों का कहना है कि उसने जहर खाया था. जिससे जहर शरीर में फैल गया और उसकी मौत हो गई.
खांडा सिंह परिचय
कदम खांडा का मामा गुरजंट सिंह ब्रिटेन में ही रहते थे. वहां वह अच्छे पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद खांडा 22 वर्ष की आयु में पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन गया था. जहां वह खालिस्तानियों के साथ मिलकर खालिस्तानी मूवमेंट का हिस्सा बना था.