Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: पंजाब के कई जिलों में नशे की तस्करी कर रहे...

Punjab News: पंजाब के कई जिलों में नशे की तस्करी कर रहे 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब में लगातार नशा तस्करों का भंडाफोड़ किया जा रहा है. सरकार के नेतृत्व में पुलिस अपराधी को हिरासत में ले रही है.

Punjab News: पंजाब में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने और अलग-अलग जिलों में सप्लाई करने के उद्देश्य में लगे 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ये सारे आरोपी एक इंटरस्टेट गिरोह के हैं. इस गिरोह को महाबीर सिंह, रजिंदर सेन, अमोलक सिंह, गुरसेवक सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, गुरलाल सिंह एंव सारज सिंह की पूरी चला रही थी. इन सारे आरोपियों के नाम पुलिस की सूची में दर्ज कर ली गई है. वहीं कुछ अपराधी तो जेल में बंद हैं. ये जेल में रहते हुए ही अपने गुर्गों की मदद से नशे की सप्लाई जिलों में किया करते थे.

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले में एसएसओसी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. जानकारी मुताबिक बहुत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है. एसएसओसी थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की महाबीर सिंह और अमलोक सिंह हेरोइन सप्लाई किया करते हैं. इन आरोपियों ने अपने ठिकाने पंजाब के बाहर बना रखे हैं. वहीं धंधे की देखभाल मध्यप्रदेश का रहने वाला रजिंदर सेन किया करता है. इनके साथ कई अपराधी नशे का धंधा करने में शामिल हैं. महाबीर सिंह और अमलोक सिंह गिरोह के मुख्य मास्टर माइंड हैं.

नशा तस्करों को जाना होगा जेल

पंजाब सरकार के नेतृत्व में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर आ रही है. इन बीते दिनों में कई आरोपियों को जिलों में नशा तस्करी करने के जुर्म में हिरासत में लिया जा चुका है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS