Punjab News: पंजाब में आज नेशनल हाइवे जुगाड़ू रेहड़ों को लेकर ट्रांसपोर्टर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाम रखेंगे. प्रशासन के साथ बैठक नाकाम रही. बीते दिन पुलिस अधिकारियों ने काफी कोशिश की ट्रांसपोर्टरों को किसी तरह से समझाया जा सके. लेकिन यूनियन अपनी जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद आज पंजाब हाईवे बंद रहेगा.
किसानों की परेशानी
पंजाब के ट्रेड यूनियन अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने बताया कि राज्य भर के ट्रांसपोर्टर काफी ज्यादा परेशान हैं. गाड़ियां खरीदने में लाखों रूपए का खर्चा लगता है. वहीं 55 से 60 हजार रुपए प्रति वर्ष टैक्स भरना होता है. इसके साथ ही हैवी लाइसेंस बनवाते हैं. ट्रांसपोर्टर अपनी कमाई से सरकारी खजानों को भरती है. जुगाड़ू रेहड़े वालों कि अगर बात करें तो वह वाहन तैयार करके कम किराए पर माल ढोने का काम करते हैं.
रोड जाम
वहीं ट्रांसपोर्टरों का कारोबार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसको लेकर ही हाईवे जाम रहेगा. इसके सात ही खन्ना में ग्रीनलैंड के पास धरना प्रदर्शन होगा. जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना,मोगा, सहित सभी जिलों में चक्का जाम किया जाएगा. अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि किसी तरह का कोई उतपात नहीं मचाया जाएगा.
जुगाड़ू रेहड़े बंद की मांग
यूनियनों की मांग ये है कि जुगाड़ू रेहड़े को बंद करवा दिया जाए. उनका कहना है कि इसको गैरकानूनी तरीकों से तैयार किया जाता है. चोरी की गई बाइकों के पीछे रेहड़ा लगाकर इसको तैयार किया जाता है. इसके ऊपर सरकार ने पाबंदी लगाई लेकिन ठीक एक दिन बाद इस आदेश को वापस ले लिया.