Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि गैंगस्टरों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार भी उनके मामलों में हस्तक्षेप करने से डरती है. ऐसा समय जल्द आने वाला है, जब ये सरकार को भी अपने कंट्रोल में ले लेगी. दरअसल ये बयान उन्होंने तब दिया जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन को अजरबैजान से भारत लाया गया. उनका कहना है कि सचिन को भारत लाना कोई गलत बात नहीं है. लेकिन देखने वाली बात ये है कि लंबे वक्त से एजेंसियां सचिन के पीछे थी पर कुछ हासिल नहीं हो पाया. भारत में पूछताछ करने के बाद कुछ तो हाथ लग ही जाएगा.
गैंगस्टरों से डरती सरकार
बलकौर सिंह कहते हैं कि सचिन के कार्य सरकार के मुंह पर तमाचा मारने जैसा है. गैंगस्टर जेल में बैठ कर फोन का उपयोग कर रहे हैं. खुद गैंगस्टरों का कहना है कि वे 5-5 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं जेल में किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि उनके हाथ से मोबाइल छीन ले.
अपराधियों का बोलबाला
सिद्धू मूसेवाला के पिता बताते हैं कि उनके परिवार की तरफ से केस के मास्टरमाइंड अपराधियों को पकड़ने की मांग काफी समय से की जा रही है. उन्होंने कहा एक ही बात बोलकर वह थक चुके हैं. अब उनकी सरकार या पुलिस प्रशासन से कोई उम्मीद ही नहीं है. सरकार भी उनके खिलाफ कुछ करने से डरती है.