Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: सीएम मान ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत 25 हजार...

Punjab News: सीएम मान ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 25 हजार लाभार्थियों को बांटे चेक

Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के अधीन घरों के निर्माण के लिए 25,000 पात्र लाभार्थियों को 101 करोड़ रुपये (प्रत्येक को 1.75 लाख रुपये) की वित्तीय सहायता के चेक सौंपे गए.

यहां पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है. उन्होंने कहा कि वंचितों को रोटी (भोजन), कपड़ा (कपड़ा) और मकान (घर) उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है.

सीएम मान ने कहा कि चाहे उनसे पहले के मुख्यमंत्री और मंत्री ख़ज़ाना खाली होने का ढिंडोरा पिटते रहते थे, परन्तु उनकी सरकार राज्य के खजाने का एक-एक पैसा लोगों की भलाई पर ख़र्च रही है. उन्होंने कहा कि फंडों की कमी तो पहले भी नहीं होती थी, परन्तु समय की सरकार के पास दूरदर्शिता की कमी थी. अब उनकी सरकार सभी फंड लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल करेगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS