Punjab News: बाढ़ से प्रभवित सरकारी स्कूलों के लिए करोड़ों की ग्रांट जारी की गई है जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने साझा की है. पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री (Punjab School Education Minister) हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) द्वारा बारिश और बाढ़ के पानी से प्रभावित राज्य के सरकारी स्कूलों को 27.77 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की गई है. यह राशि प्रति स्कूल 5,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये है.
इस विषय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) के लिए 20 करोड़ रुपये और सेकेंडरी स्कूलों (Secondary Schools) के लिए 7.77 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं. इस राशि के साथ स्कूल प्रमुख और प्रबंधक कमेटियां स्कूलों की मरम्मत, साफ़- सफ़ाई, रंग-रोगन और अन्य फुटकर काम किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों का बाढ़ और बारिशों के कारण हुए नुकसान सम्बन्धी एक विशेष सर्वे बहुत जल्द करवाया जा रहा है, जिससे ज़रूरत के अनुसार बारिश और बाढ़ से प्रभावित स्कूलों को उचित मरम्मत के लिए पैसा जारी किया जा सके.
उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के सपनों के रंगीला पंजाब के फिर सृजन के लिए वचनबद्ध हैं और सभी मिलजुल कर इस मिशन की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं.