Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: पंजाब के कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, कृषि मंत्री...

Punjab News: पंजाब के कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, कृषि मंत्री ने बाढ़ के कारण लिया फैसला

भलाई विभाग ने 4 जिलों में सीनियर अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही या कटौती ना हे सके.

Punjab News: पंजाब को गुलाबी सुंडी से होने वाले हमले से बचाव करने एंव किसानों की सहायता के लिए कृषि और किसान भलाई विभाग ने 4 जिलों में सीनियर अधिकारियों की तैनाती की गई है. इन जिलों में बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, मानसा, फाजिल्का का नाम सामने आ रहा है. इन चारों जिलों में तैनात कृषि विभाग के अधिकारियों एंवम कर्मचारियों की छुटि्टयां अगस्त महीने के अंत तक रद्द कर दी गई हैं.

बठिंडा

बठिंडा जिले के गांवों में नरमा फसल के ऊपर गुलाबी सूंडी के हमले की वजह से इसके संबंध में सूची मिली है. इसके ऊपर कृषि और किसान भलाई मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां ने आदेश जारी किया है, कि चार सीनियर अधिकारियों को कपास बेल्ट में 31 अगस्त 2023 तक रहना है. क्योंकि आने वाला 15 दिन कपास की फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है. वहीं अधिकारी किसानों को सलाह देंगे. साथ ही फसल का निरीक्षण करने के लिए खेतों का जायजा भी लेंगे. ये अधिकारी गुलाबी सुंडी के हमले की रोकथाम के साथ फील्ड में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों पर नजर भी रखेंगे.

गुरमीत सिंह खुड्डियां

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बाढ़ से हो रही परेशानी के कारण किसानों की स्थिति का जायजा लेंगे. वहीं दो अधिकारियों को हर दिन खेतों का दौरा करने एंव हेडक्वार्टर को सही सूची भेजने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही या कटौती करने पर आरोपी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब सरकार

खुड्डियां ने सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब के किसानों को कीटनाशक दवाई की सप्लाई सुनिश्चित करने की बात को दोहराया है. उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वह कीटनाशकों की दुकानों एंव निर्माणी यूनिटों का जायजा लें. इसके साथ ही गुणवत्ता के लिए रेगुलर सैंपल लेने के साथ-साथ किसानों से बेचे जा रहे कीटनाशकों की कीमत पर भी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS