Punjab News: भारतीय मुक्ति मोर्चा संगठन का मणिपुर हिंसा पर फूटा गुस्सा, 9 अगस्त को पंजाब बंद का एलान

Punjab News: पंजाब में भारतीय मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा ने आपातकालीन बैठक की. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल हंस ने मुख्य रूप से शिरकत की. बैठक डा. बीआर अंबेडकर भवन में हुआ. इस बैठक के दरमियान मणिपुर में महिलाओं के साथ क्रूरता दिखाई जा रही है तथा जिस प्रकार से खुलेआम बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब में भारतीय मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा ने आपातकालीन बैठक की. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल हंस ने मुख्य रूप से शिरकत की. बैठक डा. बीआर अंबेडकर भवन में हुआ. इस बैठक के दरमियान मणिपुर में महिलाओं के साथ क्रूरता दिखाई जा रही है तथा जिस प्रकार से खुलेआम बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया गया. इस पर विशेष चर्चा की गई. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ढीले कार्यों की निंदा करते हुए 9 अगस्त को पंजाब सहित पूरे राज्य को बंद करने का ऐलान किया गया. वहीं इस बात का समर्थन करते हुए विभिन्न बहुजन सामाजिक संगठनों के साथ बहुजन चिंतकों ने मणिपुर की हिंसा पर अपना गुस्सा दिखाया है.

बीजेपी सरकार पर निशाना

इस बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कहा भगवा उग्रवादियों ने मणिपुर में जो दो महिलाओं का अस्मत लूटने का काम किया है ये भारत के माथे पर कलंक जैसा है. उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी महिलाओं की इज्जत पर हाथ डाला गया है. ओडिशा में ग्राहम स्टेन तथा उनके बच्चों को रात के अंधेरे में कार में जिंदा जलाया गया था. वहीं गोधरा कांड भी भूलने लायक नहीं है. जहां कि गर्भवती महिलाओं को प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया था.

प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग

वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इस देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है. मणिपुर में महिलाओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, और देश का पीएम चुप है. उन्होंने कहा इस पूरे घटना में बीजेपी भी शामिल है. मणिपुर राज्य सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त कर देना चाहिए.

Tags :