Punjab News: चंडीगढ़ पुलिस की ओर 2 दिन तक चलने वाला तीसरा ओरिएंटेशन प्रोग्राम की आज से शुरूआत हो गई है. जिसमें 500 से ज्यादा साइबर सैनिक रजिस्टर्ड किए गए. इस सभी को साइबर फ्रॉड से बचने के साथ-साथ समाज को जागरूक रहने की ट्रेनिंग भी दिया जाएगा.
इस प्रोग्राम का हिस्सा रहे कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी को चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. उनके द्वारा आज एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है. उस वीडियो में घुग्गी जागरूकता की बात बता रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ चंडीगढ़ पुलिस भी नजर आ रही है. साइबर सुरक्षा को देखते हुए एक एमओयू भी साइन कराया गया है यूनिवर्सिटी के बीच में. प्रोग्राम के दौरान 13 कॉलेज के साथ यूनिवर्सिटी के 500 बच्चों को ज्वाइन भी कराया गया है.
चंडीगढ़ पुलिस का ये तीसरा बैच है जो साइबर स्वच्छता मिशन के अनुसार कार्य करेगा. वहीं इस मिशन पर करीब 1 वर्ष पूर्व से काम किया जा रहा है. वहीं अभी तक 1000 विद्यार्थियों को साइबर ट्रेनिंग देकर सैनिक बना दिया गया है.