Punjab News: पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ के जवानों ने सोमवार सुबह अमृतसर के सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान के बाद ड्रोन बरामद किया। BSF के पंजाब फ्रंटियर के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया ड्रेन मॉडल DJI Matrice 300 RTK सीरीज का क्वाडकॉप्टर है।
#WATCH | Border Security Force (BSF) recovered a Pakistani drone on June 12 on the outskirt of Shaidpur Kalan village, district – Amritsar. The recovered drone is a Quadcopter of model DJI Matrice 300 RTK series: Public Relations Officer, Punjab Frontier, BSF
— ANI (@ANI) June 12, 2023
(Video source: BSF) pic.twitter.com/yblzdhxG3N