Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: पंजाब में BSF जवानों ने  पाक घुसपैठिए को मार गिराया,...

Punjab News: पंजाब में BSF जवानों ने  पाक घुसपैठिए को मार गिराया, तरनतारन के सरहदी गांव में घुसने की कर रहा था कोशिश

Punjab News: पंजाब में BSF जवानों ने भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी घुसपैठ को मार गिराया है. वह तरनतारन के सरहदी गांव थेहकलां में घुसने की कोशिश कर रही था. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स घुसपैठ का शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.

Punjab News: पंजाब के  तरनतारन जिले के सरहदी गांव थेहकलां में एक पाकिस्तानी नागरिक घुसने की कोशिश कर रहा था. इस पाक घुसपैठ को भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने धर दबोचा और एनकाउंटर कर दिया है. BSF के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह की है. फिलहाल पाकिस्तान रेंजर्स से भी संपर्क साधा जा रहा है. इस मामले में अभी तक पाकिस्तान से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

BSF ने बताया कि, यह घटना शुक्रवार यानी की आज सुबह की है. दरअसल, जब BSF जवान तरनतारन बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे तब पाकिस्तान की तरफ से हलचल देखने को मिली. जिसके बाद BSF जवानों ने देखा कि भारतीय सीमा में एक पाकिस्तानी नागरिक दाखिल हुआ.

जिसके बाद बॉर्डर पर गश्त कर रहे जवानों ने उन्हें चेतावनी देते हुए वापस अपने सरहद में लौट जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका और वो फेंसिंग की तरफ आना जारी रखा जिसके बाद पाक घुसपैठ को BSF जवानों को न्यूट्रलाइज यानी कि सामना करना पड़ा.

घुसपैठ की पहचान जुटाने में BSF-

BSF ने पाक घुसपैठ की शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है. इसकी पहचान की जा रही है. वहीं पाक रेंजर्स के साथ भी इसे लेकर संपर्क साधा जा रहा है. इस मामले में अभी तक पंजाब से कोई बयान नहीं आया है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS