Punjab News: BSF जवानों ने तरनतारन में बरामद की 3 किलों हेरोइन,  ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी थी ड्रग्स

Punjab News: पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन की घुसपैठ लगातार जारी है. आज BSF के जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले के खेमकरण गांव के पास खेत से 3 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है. पंजाब के सीमावर्ती गांवों में ड्रग्स पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी तस्कर लगातार ड्रोन का उपयोग कर रहे […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन की घुसपैठ लगातार जारी है. आज BSF के जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले के खेमकरण गांव के पास खेत से 3 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है.

पंजाब के सीमावर्ती गांवों में ड्रग्स पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी तस्कर लगातार ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. ड्रोन से ड्रग्स तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. पंजाब पुलिस के एक संयुक्त तलाशी अभियान में आज तरनतारन जिले के खेमकरण गांव के पास खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी लगभग 3 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है.

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से नशीले पदार्थों की तस्करी की खबर लगातार सामने आ रही है. रविवार की रात को पाकिस्तान से एक ड्रोन के माध्यम से  2 किलो 350 ग्राम नशीले पदार्थ पंजाब के तरनतारन जिले के खेमकरण गांव के खेत में फेंका गया है. आज सुबह जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने  तरनतारन के गांव कलसियां खुर्द के एक खेत से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. बरामद की गई ड्रग्स की कीमत 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

रात को बीएसएफ जवानों ने सुनी थी ड्रोन की आवाज़

रविवार रात को  BSF जवानों ने तरनतारन जिला में फेंसिंग के पास गश्त के दौरान ड्रोन की आवाज सुनी, इसके बाद जवानों ने पूरे इलाकों को घेर लिया. और आज सोमवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर फेंसिंग के पास तलाशी अभियान शुरु कर दी. इस दौरान जवानों को कलसियां खुर्द के एक खेत में पीले रंग के टेप से लिपटा एक पैकेट बरामद किया.  इस पैकेट को खोलकर देखा गया तो इसके अंदर 2 किलों 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.