Punjab News: पंजाब कैबिनेट की बीते दिन बैठक हुई जिसमें कई अहम निर्णय किया गया. सीएम भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में बाढ़ से पीड़ितों को हुए कई नुकसान को देखते हुए राहत देने पर चर्चा हुई. सीएम के द्वारा 15 अगस्त तक विशेष जांच का आदेश दिया गया है. वहीं पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से 1500 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां के द्वारा बताया गया कि बाढ़ से लगभग 6 लाख हेक्टेयर में फसलों का नुकसान हुआ है.
पंजाब के अंदर लगभग ढाई लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद हो गई है। कई इलाकों के अंदर पानी होने की वजह से गिरदावरी का आदेश दे दिया गया है. सरकार की तरफ से 15 वर्ष पूर्व वाहनों के टैक्स पर जुर्माना के साथ ब्याज माफ करने को मंजूरी दी गई है. वहीं 386 गोशालाओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है. जिसमें 20 सरकारी गौशालाएं भी मौजूद हैं.
वहीं पीएसपीसीएल के पास मौजूद गौ सैस की राशी को भी सही तरीके से एडजस्ट करने को मंजूरी मिली है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना था कि बीते काफी समय से बिजली बिलों को एडजस्ट किए जाने की मांग हो रही थी. पटियाला, अमृतसर के कई सरकारी विभागों में 39 पद को भरने की बात को मंजूरी मिली है.
कैबिनेट के द्वारा नई स्पोर्ट्स पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई है. खिलाड़ियों को जिला स्तर पर 2023 में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तर पर ट्रेनिंग मुहैया करेगी. किसी भी घर से 4 किमी के अंदर खेल मैदान, नर्सरियां, होस्टल, खेल कांप्लेक्स, बना दिए जाएंगे.