Punjab News: हिमाचल में मानसून की स्थिति धीमी दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में परवाणू के कोटी में सात दिन से बंद पड़ा कालका शिमला हाईवे अब छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. एक साइड से गाड़ियों के आने-जाने के लिए रास्ता दिया गया तो वहीं छोटी-छोटी पिकअप जैसी गाड़ियों को निकाला जा रहा है. इसके साथ ही बड़े वाहन पुराने वैकल्पिक मार्ग से ही जाएंगे. प्रदेश में भले ही मॉनसून की रफ्तार में कमी आई है. लेकिन नुकसान का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब तक 913 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. 7623 घरों में भारी नुकसान उठाया गया है.
पंजाब में आने-वाले एक हफ्ता तक बारिश के आसार बने हुए है. अभी 15 अगस्त तक मानसून रहेगा. बीते दिन मौसम की बात की जाए तो कई जगहों पर बारिश हुई है. वहीं चंडीगढ़ में 24 घंटे के अंदर 36.6 mm वर्षा हुई है. इसके साथ ही पटियाला और फरीदकोट में 37.9 डिग्री, 29.2 डिग्री पारा मापा गया है.
बाढ़ के बढ़ते जलस्तर से पंजाब में नुकसान के हालात बने हुए हैं. इसके मद्देनजर बीते दिन 7 मेंबरी केंद्रीय टीम पटियाला पहुंची. उन्होंने संगरूर, मोहाली का निरीक्षण किया. वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकारों का कहना है कि अंतर-मंत्रालय की पूरी टीम आज जिला रोपड़ और जालंधर का दौरा करने वाली है. बाढ़ से हुए नुकसान की आज समीक्षा की जाएगी. पंजाब सरकार अपने राज्य में हुए नुकसान की रिपोर्ट टीम को सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र से वित्तीय राशि प्रदान की जाती है. वहीं पंजाब सरकार 1500 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर मांग चुकी है.