Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा आने वाले 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर बीते पांच वर्षों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. बठिंडा में शुरू हो रहे खेडां वतन पंजाब दीयां के सीजन-2 के उद्घाटन में सीएम ऐसे 1807 खिलाड़ियों को कुल 5.94 करोड़ बांटने वाले हैं. वहीं इस समारोह का आयोजन 29 अगस्त को होने वाला है.
खेल मंत्री का बयान
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि सरकार के नजर में आया कि प्रदेश में ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं, जिन्हें की पदक जीतने के बाद भी बीते पांच वर्षों में इनामी नकद राशि नहीं दी गई है. विभाग की ओर से वर्ष 2017 से अभी तक 1807 खिलाड़ियों की सूची बनाई गई है. जिनकी इनामी राशि 5.94 करोड़ रुपये बन रही है. ये खिलाड़ी प्रदेश, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक अपने नाम दर्ज करके देश का नाम ऊंचा कर चुके हैं.
खिलाड़ियों की सूची
हेयर ने बताया कि नकद इनामी राशि से सम्मानित होने वाले वर्ष 2017-18 के 1.58 करोड़ 997 खिलाड़ियों को, वर्ष 2018-19 के 7.96 लाख 135 खिलाड़ियों को, वर्ष 2019-20 19.05 लाख 51 खिलाड़ियों को, वर्ष 2021-22 के 203 खिलाड़ियों को 1.32 करोड़ रुपये प्रदान की जाएगी. वहीं 36वें राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करने वाले को 41 लाख रूपए 10 खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी.