Punjab News: सीएम भगवंत मान पंजाब के कई जिले में चौथे चरण के आधार पर (14 अगस्त ) को 24 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने वाले हैं. सीएम लाइव स्ट्रीमिंग तहत पर इस सारे क्लीनिक्स का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पूर्व भी जिलों में 583 आम आदमी क्लीनिक चलाए जा रहे हैं.
नए क्लीनिक को खोलने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बीते दिन सेहत विभाग के बड़े अधिकारी एंव कर्मचारी ऑफिस के साथ-साथ मैदान में भी लगातार कार्य करते रहे. वहीं सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर ने आम आदमी क्लीनिक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का अंतिम जायजा लिया. इस दरमियान नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे. इसके साथ ही निगम एंव विभाग की टीमों ने जिलों में खुलने वाले क्लीनिक में जाकर सभी व्यवस्थाओं को की समीक्षा की.
इंद्रा पार्क, ग्यासपुरा, शिमलापुरी, सेवा केंद्र विकास नगर, ब्लाक डी, किला मोहल्ला, श्रीमति शांति बावा डिस्पेंसरी, पक्खोवाल रोड, छावनी मोहल्ला, कुंदनपुरी दाना मंडी, न्यू शास्त्रीनगर, शिमलापुरी, जगत नगर पार्क जस्सियां रोड, चिमनी रोड, जगत नगर पार्क, वार्डनंबर 13, वार्ड नंबर नौ, दुर्गा माता मंदिर, वार्ड नंर 44 व 45, पुलिस वूमेन सेल एरिया, हैबोवा खुर्द, रिशी नगर,इस सारे जगहों पर आम आदमी क्लीनिक कल खुलने वाला है.