Punjab News: सीएम भगवंत मान ने ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थों की तस्करी पर जताया दुख, पाकिस्तान भेजे जाने की खबर

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन सीमा के उस पार मादक पदार्थों की तस्करी पर दुख व्यक्त किया है. इसके ऊपर रोक लगाने के लिए ड्रोन का पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया है. उनका कहना है कि कई ऐसी घटनाओं को देखा गया है कि जिसमें राज्य के सीमावर्ती इलाकों से […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन सीमा के उस पार मादक पदार्थों की तस्करी पर दुख व्यक्त किया है. इसके ऊपर रोक लगाने के लिए ड्रोन का पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया है. उनका कहना है कि कई ऐसी घटनाओं को देखा गया है कि जिसमें राज्य के सीमावर्ती इलाकों से ड्रोन पाकिस्तान की तरफ भेजे गए हैं. वहीं उधर से मादक पदार्थों को लेकर लौटी है. इस समस्या से निजात पाने के लिए ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य होगा.

केंद्र सरकार से अनुरोध

मान ने बताया कि इससे पूर्व भी केंद्र सरकार से ड्रोन का पंजीकरण करने की अनुमति देने का आग्रह किया जा चुका है. कई ड्रोन अब तक गए और कई खेप मादक पदार्थ लेकर वापस आए. उड़ाए जाने वाले ड्रोनों का पंजीकरण निश्चित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर दिया गया है. मान ने कहा 2 से 3 घटनाएं ऐसी है जो पंजाब से सीमा पार ड्रोन गए और बाद में पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया. ड्रोन यदि पंजीकृत रहेंगे तो आसानी से मालिकों की पहचान हो सकती है.

CM का बीजेपी पर हमला

सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा अभिनय करना ही उनकी पहचान है. कलाकार होना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का हिस्सा बनने के बाद सबने मेरी तारीफ की थी. दरअसल बीते दिन पहले मनप्रीत सिंह बादल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को नाटक करने वाला बताया था.

Tags :