Punjab News: CM भगवंत मान ने किया 13 शख्सियतों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले 13 प्रमुख शख्सियतों को स्टेट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इसके बावजूद 19 पुलिस अधिकारियों एंव कर्मचारियों को शानदार सेवा देने के लिए सीएम ने पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं सम्मान पाने में समाजसेवी, स्टूडेंट्स, […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले 13 प्रमुख शख्सियतों को स्टेट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इसके बावजूद 19 पुलिस अधिकारियों एंव कर्मचारियों को शानदार सेवा देने के लिए सीएम ने पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं सम्मान पाने में समाजसेवी, स्टूडेंट्स, साहित्यकार, कलाकार, किसान, कवि, पर्यावरण प्रेमी, सरकारी अधिकारी भी मौजूद हैं. इन लोगों ने जन कल्याण में बड़ा योगदान दिया है.

13 शख्सियतों को अहम योगदान

सीएम ने पटियाला की हरजिंदर सिंह, खमाणों के SDM संजीव कुमार, रूपनगर की सानवी सूद, फतेह सिंह पटवारी, सुखदेव सिंह, तरनतारन के मेजर सिंह, पटियाला की कमजोत कौर, जालंधर के सलीम मोहम्मद, बरनाला के साइंस टीचर सुखपाल सिंह, सिविल मिलिट्री अफेयर्स हेड क्वाटर्स वेस्टर्न कमांड के एडवाइजर-कम-प्रिंसिपल NDRF बठिंडा की सातवीं बटालियन, कमांडेंट संतोष कुमार को सर्टिफिकेट जैसे अन्य लोगों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया है.

मुख्यमंत्री पुलिस मेडल

मुख्यमंत्री ने राज्य में शानदार सेवाएं देने के लिए 19 पुलिस अधिकारियों एंव कर्मचारियों को सीएम पुलिस मेडल दिया. जिसमें DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़, सिपाही नवनीत सिंह, AIG संदीप गोयल, इंस्पेक्टर खुशविंदर सिंह, CID आलम विजय सिंह, एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह, SP इन्वेस्टिगेशन तरनतारन विशालजीत सिंह, डीएसपी संजीवन गुरु, डीएसपी लुधियाना दविंदर कुमार, SI सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर शिव कुमार, डीएसपी फ्लाइंग स्क्वायड विजिलेंस ब्यूरो बरिंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर अक्षयदीप सिंह, ASI दिनेश कुमार, ASI हरविंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह, एएसआई सरिंदर पाल सिंह शामिल हैं.