Sunday, September 24, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: CM भगवंत मान आज पहुंचेंगे शहीद उधम सिंह के श्रद्धांजलि...

Punjab News: CM भगवंत मान आज पहुंचेंगे शहीद उधम सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में, प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी

31 जुलाई को संगरूर में सरकारी छुट्‌टी करने की घोषणा गई थी. वहीं पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के द्वारा ये आदेश जारी किया गया था.

Punjab News: शहीद-ए-आजम उधम सिंह की बरसी के अवसर पर सीएम भगवंत मान आज सुनाम के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सीएम ने खुद सुनाम जाने की जानकारी बीते दिन दी थी. पंजाब सरकार की तरफ से शहीद उधम सिंह के दिवस पर 31 जुलाई को संगरूर में सरकारी छुट्‌टी करने की घोषणा गई थी. वहीं पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के द्वारा ये आदेश जारी किया गया था.

शहीदों की सोच पर सलाम

शहीद उधम सिंह के 84वें बलिदान दिवस के शुभ अवसर पर पंजाब सरकार के द्वारा सुनाम में श्रद्धांजलि समारोह को आयोजित किया गया है. वहीं शहीद उधम सिंह के 83वें बलिदान दिवस के ऊपर सीएम मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का एजेंडा के तहत शहीदों की सोच को पारदर्शी एंवम ईमानदार बताया था. एक-एक पैसा को एकत्रित कर जन-कल्याण के कामों में खर्च करने की बात बताई.

शहीदों पर सियासत नहीं

सीएम ने कहा था कि सरकार शहीदों पर सियासत नहीं करेगी. लेकिन इससे पहले की सरकारों ने शहीदों के नाम पर बहुत सियासत की थी. लोगों की मेहनत की कमाई भी लूटने का कार्य करते आई. ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ें हिला देने वाली शहीद उधम सिंह की शहादत एक मिसाल है. ये एक महान योद्धा हैं. जिसने जीवन के 21 साल लक्ष्य पर कायम रह कर कार्य किया. उन्होंने कहा सुनाम की धरती ने कई वीर शहीद पैदा किए हैं.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS