Punjab News: सीएम मान ने जारी किया ‘पंजाब विजन डॉक्यूमेंट-2047’

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए राज्य की आर्थिकता और वित्तीय सेहत को पुनर्जीवित करने की तत्काल जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर राज्य के सर्वपक्षीय विकास की उम्मीद जताता है। इस दस्तावेज में 9 विभागीय […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए राज्य की आर्थिकता और वित्तीय सेहत को पुनर्जीवित करने की तत्काल जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर राज्य के सर्वपक्षीय विकास की उम्मीद जताता है। इस दस्तावेज में 9 विभागीय सेक्शन और 16 सामाजिक-आर्थिक सूचक आधारित सब-सैक्शन शामिल हैं, जिसमें मौजूदा स्थिति, राज्य के समक्ष मुख्य चुनौतियां और इन चुनौतियों को दूर करने के लिए लघु और दीर्घ अवधि की रणनीतियां बनाई गई हैं। सीएम मान ने कहा कि दस्तावेजों के अनुसार इकोनॉमी की विकास दर को वर्ष 2030 तक वार्षिक 7.5 फीसदी और 2047 तक 10 फीसदी हासिल कर लिया जाएगा।

सीएम मान ने कहा कि इस दस्तावेज का मकसद साल 2030 तक निवेश जीएसडीपी अनुपात को 25 फीसदी पर लाना है। उन्होंने कहा कि सर्विस सेक्टर, तेज रफ्तार वाली सेवाओं जैसे कि बीपीओ, ऑनलाइन शिक्षा, सोशल मीडिया और मनोरंजन समेत इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी आधारित सेवाएं विकसित की जाएंगी और सेवा क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के प्रयोग को भी उत्साहित किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि रोजगार निपुणता और स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन देकर और उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच तालमेल पैदा करके बढ़िया नौकरियां पैदा करने को भी यकीनी बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पहचान किए गए अलग-अलग सैक्टरों के लिए लक्ष्य और रणनीतियां तैयार की गई हैं।

सीएम मान ने कहा कि मुख्य सेक्टरों में इकोनॉमी, फाइनेंस, इंडस्ट्री, इंप्लायमेंट, एग्रीकल्चर, रुरल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन, हेल्थ सेक्टर और प्रबंधन, लिंग समानता की प्राप्ति, नेचुरल रिसोर्सेज, एनर्जी शामिल हैं। सीएम मान ने कहा कि इस दस्तावेज का व्यापक उद्देश्य नागरिकों को सम्मानजनक जीवन व्यतीत करना है। भगवंत मान ने जोर देकर कहा कि इस विजन का मकसद गरीबी और भुखमरी का खात्मा, रोजी-रोटी और आश्रय को यकीनी बनाना, सभी के लिए बराबर और मानक शिक्षा, सेहत सुविधिाओं का प्रबंध, सेनीटेशन नेटवर्क और बिजली की उपलब्धता है।

Tags :