banner

Punjab news: पटवारियों से विवाद के बीच सीएम मान का बड़ा फैसला, बोले- ट्रेनिंग पूरी होने से पहले 741 कर्मचारी फील्ड में उतरेंगे

Punjab news: पंजाब में पटवारियों और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच सीएम मान ने बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सरकार ने पटवारियों की कलम छोड़ हड़ताल को खत्म करने के लिए राज्य में ESMA एक्ट लागू किया था. जिसके बाद पटवारियों ने अपने सर्किल में काम करने का ऐलान कर दिया. वहीं […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab news: पंजाब में पटवारियों और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच सीएम मान ने बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सरकार ने पटवारियों की कलम छोड़ हड़ताल को खत्म करने के लिए राज्य में ESMA एक्ट लागू किया था. जिसके बाद पटवारियों ने अपने सर्किल में काम करने का ऐलान कर दिया. वहीं अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए पटवारियों ने उनके पास जो अतिरिक्त सर्किल थे उनको काम दिया है. इस मामले में सरकार ने भी पटवारियों के दबाव के आगे झुकने और बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने के बजाय  741 पटवारी जो कि, ट्रेनिंग पर थे उन्हें फील्ड में उतारने का ऐलान किया. सीएम मान ने लाइव में आकर इस फैसला को सुनाया है.

सीएम मान ने लाइव आकर फैसला सुनाते हुए कहा कि, 741 अंडर ट्रेनिंग पटवारियों के 15 महीने पूरे हो चुके हैं. हालांकि ये ट्रेनिंग 18 महीने की होती है. अभी तीन महीने के लिए उन्हें खाली मुहालों में लगाया जा रहा है.

सीएम मान ने 586 पटवारियों की नई पोस्ट निकालने का किया ऐलान-

सीएम भगवंत मान ने कहा कि, पटवारी टेस्ट पास कर चुके हैं 710 आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं. हालांकि पुलिस वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रोसेस पूरी नहीं हुई है जिस कारण उन्हें नियुक्ती पत्र बांटने में लेट हो गया है. सीएम मान ने आगे कहा कि, वेरिफिकेशन की फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए गृह विभाग को आदेश दे दिए गए हैं जल्द ही यह राजस्व विभाग में आ जाएंगे.

सीएम मान ने आगे कहा कि, इसके अलावा जल्द ही 586 पटवारियों की नई पोस्टें निकाली जा रही हैं. सरकार ने इन पोस्टों को भी हरी झंडी दिखा दी है. सीएम मान ने कहा कि, जल्द ही इन पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने कहा कि, हम लोगों की परेशानियां खत्म करने जा रहे हैं. हम 741 पटवारियों को प्रशिक्षण के तहत फील्ड में तैनात करने जा रहे हैं. हम 710 नए पटवारियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र देंगे.