Punjab News: आज चंडीगढ़ में किसानों का धरना प्रदर्शन, हजारों किसान होंगे सम्मिलित

Punjab News: पंजाब में आज हजारों किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में मोर्चा निकालने के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सीएम के साथ मीटिंग के उपरांत स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था, कि हजारों की संख्या में किसानों का मोर्चा आज यानि 22 अगस्त से […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब में आज हजारों किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में मोर्चा निकालने के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सीएम के साथ मीटिंग के उपरांत स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था, कि हजारों की संख्या में किसानों का मोर्चा आज यानि 22 अगस्त से लग जाएगा.

पुलिस-प्रशासन

वहीं चंडीगढ़ पुलिस किसानों से बातचीत करके उनके विरोध प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. क्योंकि खास तौर पर किसानों की जो मांग है, केंद्र सरकार से हैं. आपको बता दें कि चंडीगढ़ में सीएम और पंजाब गवर्नर बैठते हैं. इस वजह से किसान चंडीगढ़ मोर्चा लगाने वाले हैं.

गवर्नर से मीटिंग का कोई फयदा नहीं

पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने इस मुद्दे को लेकर किसानों से बातचीत करके उन्हें समझाने का प्रयास किया. किसानों के साथ 20 अगस्त को काफी वक्त तक मीटिंग की गई. लेकिन इस बैठक का कोई भी नतीजा सामने नहीं आया.

मोहाली सीमा पर लगा मोर्चा

आपको जानकारी दें कि कौमी इंसाफ मोर्चा 2023 फरवरी से सिख कैदियों की रिहाई के लिए मोहाली बॉर्डर पर मोर्चा लगाया गया है. ये पूरा मामला पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में जा पहुंचा है. वहीं हाईकोर्ट की तरफ से पंजाब सरकार को मोर्चा उठाने के लिए सख्त निर्देश भी दिए जा चुके हैं. कोर्ट ने कहा था कि अगर सरकार मोर्चा रोकने में असफल है तो, अदालत जल्द ही कोई कड़ा एक्शन लेगी. उन्होंने कहा सरकार चाहेगी तो, किसी भी काम को आसानी से कर सकती है. इसका मतलब है कि ये सरकार की लापरवाही है.