Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: चंडीगढ़ में आज रंगला पंजाब के भविष्य के लिए चर्चा,...

Punjab News: चंडीगढ़ में आज रंगला पंजाब के भविष्य के लिए चर्चा, कई दिग्गज होंगे इकठ्ठा

मुख्यमंत्री भगवंत मान उभरता पंजाब पर अपने विचार रखेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के भविष्य की चर्चा कर इसकी तस्वीर पेश करेंगे.

Punjab News: पंजाब स्वर्णिम शताब्दी की तरफ बढ़ रहा है. इसके साथ ही इसे कैसे रंगला पंजाब बनाया जाए. इस मुद्दे पर आज चंडीगढ़ में मंथन किया जाएगा. जिसमें देश भर के बड़े दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उभरता पंजाब पर अपने विचार रखेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के भविष्य की चर्चा कर इसकी तस्वीर पेश करेंगे. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. जिसमें महिंद्रा फाइनांस के उपाध्यक्ष व एमडी रमेश अय्यर और संस्थापक श्याम सुंदर सत्र को संबोधित करेंगे. जिसका नाम होगा “संघर्ष की सौगात.” इसके बाद अन्य कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

कई क्षेत्रों के दिग्गज होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में देशभर से खेल, शिक्षा, कृषि, उद्योग, फिल्म इंडस्ट्री समेत कई हस्तियों का ताँता लगेगा. इस कार्यक्रम को चंडीगढ़ स्थित होटल हयात रेजेंसी में किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री गुल पनाग, अभिनेत्री अमीषा पटेल,पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, अभिनेत्री मल्लिका दुआ, देहात स्टार्टअप के संस्थापक श्याम सुंदर, हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल व गुरजीत कौर और महिंद्रा फाइनांस के उपाध्यक्ष व एमडी रमेश अय्यर जैसी महान हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे.

सभी के विचार प्रस्तुत होंगे

पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भविष्य में क्या किया जाना चाहिए इसके ऊपर अपने विचार रखेंगे. ड्यूक फैशंस के एमडी कोमल जैन के साथ केपीएमजी कंसल्टिंग सर्विस एलएलपी के ऑफिस मैनेजिंग पार्टनर अतुल गांधी भी अपने विचार बताएंगे. मनोरंजन की दुनिया सत्र को लेकर अमीषा पटेल, सनी देओल फिल्मी जगत के विचार पेश करेंगे. “जिद और जुनून” सत्र को लेकर हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल व गुरजीत कौर पंजाब में खेलों के विकास को कैसे बढ़ावा दिया जाए इसे प्रस्तुत करेंगे. वहीं मल्लिका दुआ सोशल मीडिया से होने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS