Punjab News: पंजाब में फिर बाढ़ का कहर, अब तक 4 की मौत, स्कूलों में छुट्टी

Punjab News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई इलाकों में तबाही मची हुई है. वहीं हर जगह बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बांधों के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से पंजाब की भी हालत बिगड़ गई है. पंजाब में भी नदियां उफान पर है जिसके कारण कई […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई इलाकों में तबाही मची हुई है. वहीं हर जगह बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बांधों के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से पंजाब की भी हालत बिगड़ गई है. पंजाब में भी नदियां उफान पर है जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

गुरुवार को गुरदासपुर के बटाला और फाजिल्का में बाढ़ के कारण चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कपूरथला के भुलत्थ में एक व्यक्ति पानी की तेज बहाव में बह गया. उस व्यक्ति का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

होशियारपुर और फिरोजपूर में कई गांव को खाली करवा दिया गया है. बाढ़ के कारण बीते दिन फिरोजपुर मंडल की 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई.  पंजाब के 8 जिलों , होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, गुरदासपुर और फाजिल्का के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.  वहीं भाखड़ा और पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब में बाढ़ की स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है.

बटाला के कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के पास गांव धारीवाल के रहने वाले दो नाबालिग चचेरे भाई जसकरण सिंह( 14 वर्ष) और दिलप्रीत सिंह (13 वर्ष) फिसल कर ड्रेन में गिर गए जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. ये दोनों बालक बाढ़ के पानी को देखने पहुंचे थे.

राहत कैंपों में शिफ्ट-

होशियारपुर के ब्लॉक तलवाड़ा हाजीपुर व मुकेरियां के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहां के  लोगों को मुकेरिया में स्थित सरकारी स्कूल में बनाए राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है. यहां उन्हें खाने-पीने की सामग्री दी जा रही है. फिरोजपुर के 14 सरकारी स्कूलों में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान किया गया है.