Punjab News: पंजाब सरकार ने सड़क हादसे में घायलों के इलाज को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. हादसे में घायल लोगों का पहले 48 घंटों के दौरान फ्री में इलाज किया जाएगा. पंजाब सरकार ने यह कदम घायलों की जान बचाने के लिए किया है.
पंजाब सरकार ने सड़क हादसे में पीड़ितों की जान बचाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम के हिस्से के तौर पर हादसे के पहले 48 घंटों के दौरान सभी सड़क हादसों में पीड़ितों का मुफ्त इलाज कराने का फैसला लिया है. अगर कोई गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में लाया जाता है तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाएगा,
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि, चाहे व्यक्ति कहीं का भी रहने वाला हो मान सरकार द्वारा हादसे के सभी पीड़ितों के साथ एक ही जैसा व्यवहार किया जाएगा. उस व्यक्ति को भी हादसे के पहले 48 घंटें को दौरान निजि असप्तालों सहित पास के अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि,घायलों के इलाज के लिए पंजाब सरकार सभी खर्चे को चुकाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि, सड़क हादसे में पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को सम्मान के रूप में 2000 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उस व्यक्ति से पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि, पंजाब सरकार की तरफ से एक सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट सहित सभी एंबुलेंस को ओला, उबर की तरह आपस में जोड़ा जाएगा