Punjab News: पंजाब सरकार ने किसानों के हित में अहम फैसला लिया है. बासमती फसल के लिए 10 कीटनाशकों के उपयोग पर रोक लगा दिया है, ताकि बासमती फसल की गुणवत्ता में सुधार हो सके. वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि उपयोग किए जाने वाले कीटनाशकों में इमिडाक्लोप्रिड, हेक्साकोनाजोल, क्लोरपाइरीफोस, प्रोपिकोनाजोल, प्रोफिनावास, बुप्रोशिन, जैसे तत्व मौजूद हैं. उनका कहना है कि बासमती की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कृषि अधिकारियों ने बताया कि किसान प्रशिक्षण शिविरों को लगाकर किसानों को प्रतिबंधित कीटनाशकों का प्रयोग न करने की सलाह दी जा रही है. जिससे गुणवत्ता वाली बासमती का अधिक मात्रा में सही तरीके से उत्पादन करके इसकी बिक्री विदेशों में की जा सके. इसके साथ ही कीटनाशक विक्रेताओं को भी सलाह दी जा रही है.
सरकार ने बासमती में उपयोग 10 प्रतिबंधित कीटनाशकों को बेचें जाने पर रोक लगाई है. अगर किसी अन्य फसल के लिए दवाएं बेचीं जा रही है, तो फसल के नाम के साथ बिल बुक में इसको नोट करना अनिवार्य है. जिस फसल के लिए दवा बेची जा रही है, उसके दवाईयों की लिस्ट बनाकर कर रख दी जाए. अगर किसी ने इस कार्य में लापरवाही की तो विरुद्ध अधिनियम के अनुसार उस पर कार्रवाई होगी.