Punjab News: पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से सरकार लगातार जनकल्याणकारी काम कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 20 जून को पीएपी ग्राउंड जालंधर में योगा दिवस को लेकर आयोजित योगा कैंप में शामिल होंगे, सीएम मान के साथ इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पीएपी ग्राउंड में पहुंच रहे वीआईपी, वीवीआईपी, स्कूल और कॉलेज के बच्चों की कारें, बसें और दोपहिया वाहनों की पार्किंग का प्रबंध भी किया गया है। इसके साथ ही आम जनता को अपील की गई है कि वे 20 जून की सुबह 6 से 9 बजे तक आने-जाने के लिए ट्रैफिक के प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए बदले हुए रूट प्रयोग करे ताकि उन्हें कोई मुश्किल न आए। प्रशासन ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 01812227296 की घोषणा की है।
उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत ‘CM की योगशाला’ नाम से करने बारे कहा था। उन्होंने कहा था कि सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर घर-घर योग शिक्षा पहुंचा कर लोगों को स्वस्थ बनाएंगे।