Punjab News: खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा, धार्मिक नेताओं की हत्या का शक

Punjab News: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने आतंकियों को हिरासत में लेने का काम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर की है. इसके साथ ही पुलिस ने लुधियाना से एक आतंकी के साथी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने आतंकियों को हिरासत में लेने का काम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर की है. इसके साथ ही पुलिस ने लुधियाना से एक आतंकी के साथी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी गौरव यादव का कहना है कि पकड़े आतंकी की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है. जो कि स्पेन का रहने वाला है. वहीं इसके साथी अमरिंदर सिंह को भी हिरासत में लिया गया है. अपराधी खन्ना का रहने वाला है. पुलिस को इन दोनों की सहायता से और भी सदस्यों के गिरोह की जानकारी मिली है.

AIG का बयान

AIG SSOC मोहाली अश्वनी कपूर का कहना है कि गुरदासपुर गांव का रहने वाला हरजीत सिंह कम से कम एक महीने पहले स्पेन से भारत आया था. वहीं पंजाब पुलिस को इसके आतंकी गतिविधियों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का हिस्सा होने की बात पता चली. इतना ही नहीं ये आतंकी टारगेट किलिंग की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस ने तुरंत लुकआउट सर्कुलर जारी कर अपराधी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया.

धार्मिक नेताओं की हत्या की आशंका

जांच के दरमियान पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया की मदद से एक दूसरे से संपर्क में आए थे. वहीं अपराधी धार्मिक नेताओं की हत्या करने की इच्छा लेकर कई बार स्पेन से भारत अपने आतंकी साथी को पैसे भेजता रहा. वहीं अपराधी हरजीत सिंह विदेश में बैठे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के साथियों के इशारे पर काम किया करता था. बात यही खत्म नहीं हुई आतंकी ने इसके लिए फेसबुक अकाउंट भी बना रखे हैं.

Tags :