Punjab News: खालिस्तानी आतंकी चावला का दावा,कश्मीर होगा पाकिस्तान जैसा

Punjab News: खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने एक बयान दिया है कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान. आतंकी ने इस बात को बोलते हुए नारा भी लगाया. ये वहीं आतंकी है जिसने वर्ष 2018 में पंजाब के अमृतसर में ग्रेनेड गिरवाकर निरंकारी भवन पर हमला करवाया था. जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा 370 हटे 3 साल हो […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने एक बयान दिया है कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान. आतंकी ने इस बात को बोलते हुए नारा भी लगाया. ये वहीं आतंकी है जिसने वर्ष 2018 में पंजाब के अमृतसर में ग्रेनेड गिरवाकर निरंकारी भवन पर हमला करवाया था. जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा 370 हटे 3 साल हो गए हैं. जिसके बाद से विरोध कम दिखाई दे रहा है. वहीं पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधियों ने अपनी भड़ास निकाली है.

आतंकी चावला का बयान

आतंकी चावला का कहना है कि कश्मीर में धारा 370 हट जाने के बाद पाकिस्तान ही नहीं पूरे विश्व के अंदर कश्मीरी हैं. आज के दिन उनके ऊपर जुल्म हुए थे. कानूनों में बदलाव हुआ था. आतंकी ने कहा पूरे विश्व की सिख कश्मीर में रहने वालों के साथ है. मैं आज पाकिस्तान में सिख कम्युनिटी का चेयरमैन हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि कानून वापस होने के बाद ही कश्मीर आजाद होगा. हम हमेशा उनके साथ खड़ा रहेंगे. हम अपने भाइयों -बहनों के साथ हैं. एक दिन कश्मीर पाकिस्तान बनेगा.

आतंकी गोपाल चावला का परिचय

इसी आतंकी ने वर्ष 2018 के समय पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में दो हैंड-ग्रेनेड गिराकर डर का माहौल पैदा कर दिया. इनके साथ आतंकी गुरुजिंदर सिंह, हरमित सिंह, गुरुशरण सिंह, गुरुशरणबीर सिंह,गुरुजंट सिंह ढिल्लन ने पंजाब के अमृतसर में ग्रेनेड हमला करवाया. वहीं हरमीत और चावला पाकिस्तान में जाकर ISI (आईएसआई) का हिस्सा बन गए. आतंकी गोपाल हमेशा पंजाब का माहौल खराब करने के लिए पूरी कोशिश में रहता है.