Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: पंजाब में कई गांव जलमग्न, फिरोजपुर-फाजिल्का से लोगों का पलायन...

Punjab News: पंजाब में कई गांव जलमग्न, फिरोजपुर-फाजिल्का से लोगों का पलायन शुरू

पंजाब में डैंम का पानी छोड़ने से बाढ़ के हालत बन गए हैं. जिसके कारण कई गांवों से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है.

Punjab News: पंजाब के डैमों से पानी छोड़ने के बाद प्रदेश के 2 जिलों फिरोजपुर व फाजिल्का में अधिक क्षति पहुंचा रहा है. दोनों जिलों के लगभग 74 गांवों के साथ बीएसएफ की कई चौकियों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बीते दिन हुसैनीवाला से छोड़े गए 2 लाख 82 हजार 875 क्यूसिक पानी के चलते आने वाले 48 घंटों के दरमियान इन गांवों में भारी तबाही होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं भाखड़ा, आरएसडी, पौंग से अब तक कई क्यूसिक पानी छोड़ा जा चुका है.

फिरोजपुर के हालात

जानकारी के अनुसार फाजिल्का के 24 गांवों के हालात अभी बहुत खराब है. कई गांवों के लोगों ने दूसरे जगह पलायन करना शुरू कर दिया है. जिसको देखते हुए NDRF (एनडीआरएफ) की 4 टीमें बुलाई गई हैं. 50 से ज्यादा फिरोजपुर में सरहदी गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुकी है. वहीं शहीदी स्मारक भी डूब चुका है, जो कि हुसैनीवाला में स्थित है. बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूलों में 27 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पंजाब सरकार हाईअलर्ट पर है, और जिला के अधिकारियों को स्थिति पर सख्त नजर रखने को कहा है.

हरियाणा के हालात

हरियाणा में मानसून रूकने के बाद बीते दिन कुछ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है. जहां गुरुग्राम में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

पंजाब में 22 तक बारिश होने की संभावना

पंजाब में मानसून अभी कमजोर दिख रहा है. यदपि हिमाचल में बीते दिनों से जमकर बारिश देखने को रही है. जिसके कारण पहाड़ों के साथ लगे जिलों में नमी बढ़ने लगी है. वहीं 24 घंटों के मुकाबले सूबे में अब तक 3 – 4 डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS